19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
क्राइम

नोएडा सेक्टर 63 पुलिस द्वारा प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा, फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर फर्जी आईडी की सिमों से कॉल करके प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना, मिनीस्ट्री ऑफ फाईनेन्स, फाईनेन्स लोन हब व अन्य बैंको से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से फाईल चार्ज, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा लेकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नगदी, ठगी करने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सामान, कागजात व दुपहिया वाहन बरामद।*

दिनांक 04.07.2023 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा घटनास्थल एच-2, सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर से 03 अभियुक्त 1-दीपक कुमार पुत्र श्री गंगादास 2-विकास सिंह पुत्र अमर बहादुर व 3-शाहरूख पुत्र रहीसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 5 लाख 13 हजार रूपये नगद, 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 32 फर्जी लोन अप्रूवल लैटर भिन्न-भिन्न वित्तीय संस्थानो के, एक फर्जी खाते का ए.टी.एम कार्ड, एक्सिस बैंक, दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, 02 सीपीयू, 02 मोनिटर, 02 की-बोर्ड व 02 माउस बरामद हुए है।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों सोशल मीडिया पर लोन दिलाने का एडवर्टाइजमेंट करते है, सोशल मीडिया पर किये गये एडवर्टाइजमेंट को देखकर जब हमें कोई व्यक्ति लोन के लिए कॉल करता है, तो हम लोग लोन अप्रूव के फर्जी लैटर तैयार करते है जिसके बदले हम कॉलर से लोन कराने के कमीशन के रूप में रूपये को एक फर्जी एक्सिस बैक अकाउन्ट में ट्रान्सफर करा लेते हैं बरामद ए.टी.एम इसी फर्जी एक्सिस बैक के खाते का है। हम लोगों ने एक्सिस बैक का फर्जी खाता ऑनलाइन 20 हजार रूपये में खरीदा था इससे पहले हमने फैडरल बैक का फर्जी बैंक खाता खरीदा था। हम लोग फर्जी बैक खाता खरीदते है जिसका कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद उसको बन्द कर देते है, इस काम में हम लोगों में से शाहरूख लोगों को कॉल करने का काम करता है जब कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए तैयार होता है तो दीपक और विकास दोनों लोन लेने वाले व्यक्ति के कागजात का वैरीफिकेशन कर फर्जी अप्रूवल लैटर दिखाकर रूपये ट्रान्सफर करा लेते हैं तथा इन रूपयो को आपस मे बांट लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इसी फर्जी तरीके से हमने लाखों/करोड़ो रूपये आम जनता लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर कमाये गये है जिनसे अभियुक्तों द्वारा फ्लैट, दुकान व वाहन खरीदे गये है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1-दीपक कुमार पुत्र गंगादास निवासी गांव हजरतपुर, थाना खुर्जा देहात, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता-सी-209, आदित्य अपार्टमेंट, यूनीवन सोसायटी, बहरामपुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद।
2-विकास सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गोपीगंज, थाना गोपीगंज, जिला भदोही वर्तमान पता फ्लैट नं0 303, शान्ति अपार्टमेंट, यूनीवन सोसायटी, बहरामपुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद।
3-शाहरूख पुत्र रहीसुद्दीन निवासी म0नं0 338, संघर्ष कॉलोनी, अम्बेडकर पार्क के पास, थाना विजयनगर, गाजियाबाद।

*पंजीकृत मुकदमा/अपराधिक इतिहास का विवरणः*

1-मु0अ0सं0 305/23 धारा 420 ,406, 467, 468, 471,34 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0 306/2023 धारा 420/406 भादवि0 थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरणः*

1-5 लाख 13 हजार रूपये नगद
2-01 लैपटॉप
3-06 मोबाइल फोन
4-32 फर्जी लोन अपरूवल लैटर भिन्न-भिन्न वित्तीय संस्थानो के
5-एक फर्जी खाते का ए.टी.एम कार्ड एक्सिस बैक
6-दो स्कूटी
7-एक मोटरसाइकिल
8-02 सीपीयू
9-02 मोनिटर
10-02 की-बोर्ड व 02 माउस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close