13th October 2024

क्राइम

नोएडा सेक्टर 113 की पुलिस ने लूट करने वाले बदमाशो की निकाली हवा

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

नोएडा( प्रदीप) : आज दिनांक  30.06.2023/01.07.2023 की रात्रि में वादी मुकदमा अपनी कार हुंडई क्रेटा रजि नं0 एचआर 26 डी.एल 6337 से रात्रि करीब 22ः00 बजे सेक्टर-76 नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे, अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेकर वापस आने पर बदमाशों द्वारा उन्हें कार में दबोच कर पहनी सोने की चेन, अंगूठी, पर्स/नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार आदि लूट ली गई थी। वादी मुकदमा की सूचना पर थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 247/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।

दिनांक 02.07.2023 को विवेचना के दौरान उपरोक्त लूटी कार सहित बदमाश 1.नवीन पुत्र भगवानदास, 2.उमेंद्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह व 3.शिवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह रात्रि में क्रेटा कार जिसकी बदमाशों द्वारा दोनों नंबर प्लेट हटा रखी थी, को गोपनीय सूचना पर पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने अपने आप को पुलिस पार्टी से घिरा देखकर कार को कच्चे रास्ते पर भगाया जिसपर कार के गड्ढे में फंसने के बाद तीनों बदमाश कार से उतरकर अपने-अपने पास मौजूद अवैध असलाहो से पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर करते हुए भागे थे, घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के दौरान अभियुक्त नवीन उपरोक्त के बाएं पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था। जिसके कब्जे से एक तमंचा मय 01 जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व लूटी गई क्रेटा कार उपरोक्त बरामद हुई थी। अभियुक्त उमेन्द्र बहादुर सिंह व शिवेन्द्र सिंह उपरोक्त दोनों आस-पास कीकर की घनी झाड़िया होने के कारण मौके का फायदा उठाकर भाग गये थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। उपरोक्त घटना के संबध में थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 248/2023 धारा 307 भादवि व 3/25/27 ए.एक्ट पंजीकृत हुआ था।

दिनांक 04.07.2023 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से अभियुक्त 1. उमेंद्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह व 2. शिवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह को एफ.एन.जी रोड से बिसरख की तरफ जाने वाली रोड फ्लाईओवर के ऊपर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब दोनों किसी राहगीर के साथ लूट की घटना की फिराक में थे। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व वादी मुकदमा से लूटे गये आधार कार्ड, वोटर आई,डी कार्ड व नगदी में से 3,260 रूपये बरामद हुए है।

*संक्षिप्त विवरणः*

तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला ने कर्ज के कारण अपने पुरूष साथी मनोज के साथ मिलकर लूट/डकैती की बडी घटना कर मोटी रकम प्राप्त करने की योजना बनाई थी, योजना के मुताबिक नवीन पुत्र भगवान दास, उमेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह, शिवेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह से सम्पर्क किया और उपरोक्त तीनो को अच्छी नौकरी देने के नाम पर अपने सम्पर्क में ले लिया। योजना के मुताबिक दिंनाक 30.06.2023 की रात्रि को तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला ने अपने साथी मनोज, नवीन पुत्र भगवान दास,उमेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह, शिवेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह को साथ लेकर सेक्टर-76 नोएडा मार्केट में किसी कार सवार को लूट का लक्ष्य तलाश रहे थे, उसी दौरान वादी मुकदमा अपनी कार क्रेटा से रात्रि करीब 22ः00 बजे सेक्टर-76, नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे, अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेने चले गये थे, तभी तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला ने अपने साथियों के साथ अनमोल मित्तल के सामान लेकर वापस आने पर कार में बैठते ही उन्हे दबोच कर पहनी सोने की चेन, अंगूठी, पर्स/नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार आदि लूट ली थी, करीब 40-45 मिनट तक उन्हे कार में घुमाते रहे, सेक्टर 50 नोएडा स्थित ए.टी.एम से वादी मुकदमा के कार्ड से पासवर्ड जानकर 50 हजार रूपये भी निकाल लिये गये थे। अभी तक की जानकारी के अनुसार तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी आई.डी बनाने का भी काम करती है, इस घटना में इसके एक अन्य साथी के भी संलिप्त होने की सम्भावनाएं है, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.उमेंद्र बहादुर सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह निवासी ग्राम पवारीकंला, थाना वर्तमान पता तहसील लालगंज, जनपद मिर्जापुर उम्र 30 वर्ष।
2.शिवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कोनिया पुर खुर्द, थाना सोहागी, जिला रीवा, मध्य प्रदेश उम्र 28 वर्ष।

*फरार अभियुक्तों का विवरणः*

1.मनोज पुत्र सर्वेश
2.तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला पुत्री जितेन्द्र
3.एक अन्य साथी

*पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः*

1.मु0अ0सं0 247/2023 धारा 395/34/412 थाना सेक्टर-113, नोएडा।
2.मु0अ0सं0 248/2023 धारा 307 भादवि व 3/25/27 ए.एक्ट थाना सेक्टर-113, नोएडा।

*बरामदगी का विवरणः*

1.अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तंमचे मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
2.वादी मुकदमा से लूटी गयी नगदी से 3,260 रूपये एक आधार कार्ड व एक वोटर आई.डी कार्ड बरामद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close