आनंद : तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाकर कांस्य की सफाई करते हुए सड़क से पानी हटवाया गया आनंद शहर में शनिवार को दिन में भारी बारिश हुई. जिसके चलते शहर से गुजरते समय नहरें ओवरफ्लो हो गईं। विद्यादेरी रोड पर 30वीं सड़क स्थिति का सामना नहीं कर पा रही थी क्योंकि आनंद विद्यादेरी रोड में पानी वापस सड़क पर आ गया और यातायात बंद हो गया। निवासियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी