13th October 2024

देश

बड़ी खबर : विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, योगी आदित्यनाथ ने आदेश किया जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आईपीएस विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh) के कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनात थे, लेकिन विश्वकर्मा आज 31 मई 2023 को रिटायर हो गए हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश का अगला कार्यवाहक डीजीपी आईपीएस विजय कुमार को बनाया गया है।

*योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश*

आपको बता दें कि विजय कुमार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। इसको लेकर योगी आदित्यनाथ की तरफ से आदेश जारी किया गया है। विजय कुमार अब 31 जनवरी 2024 तक यूपी के कार्यवाहक डीजीपी के पद पर काम करेंगे। आपको बता दें कि विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं।

*कौन हैं आईपीएस विजय कुमार*

आपको बता दें कि विजय कुमार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 2024 में रिटायर होंगे। इस समय विजय कुमार सीबीसीआईडी के पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। उनको विजिलेंस का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विजय कुमार दलित वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close