नोएडा में देर रात आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल की कड़ी कार्यवाही, सोरखा के हावर रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाने की सूचना पर छापे मारी की गई
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार
नोएडा : आए दिन नोएडा में होटल मालिकों द्वारा तरह तरह के रुझान देखने को मिल रहे हैं कही खुले में शराब पार्टी हो रही है तो कही होटल में शराब परोसी जा रही है आबकारी निरीक्षक द्वारा कोई भी अवैध शराब का अड्डा बनने ना पाए ,इसके लिए गौरव चंद जोन1आबकारी निरीक्षक भी अपने एरिया में कड़ी नजर बनाए हुए कोई भी अवैध शराब बेचने वा पिलाने को लेकर बीच बीच में अभियान चला कर कड़ी कार्यवाही की जाती है । आज दिनांक 27-28अप्रैल 2023 को देर रात्रि में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल,और सेक्टर 113 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर 115 सोरखा स्थित हैप्पी हावर रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाने की सूचना पर दविश देकर रेस्टोरेंट संचालक अश्वनी मिश्र पुत्र दीनानाथ मिश्र ,रंजीत कुमार पुत्र रामानंद सिंह को 08 कैन बियर व 06बोतल व्हाइट एंड ब्लू ब्राण्ड की विदेशी शराब व कुछ खाली केन को बरामद किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।