लापरवाह पुलिसकर्मी के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं जेल प्रशासन
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में तुस्याना भूमि घोटाले के आरोपी कैलाश भाटी की मेहमान नवाजी के मामले में ड्यूटी पर तैनात छह पुलिसकर्मियों के लापरवाही के स्पष्टीकरण से जेल प्रशासन संतुष्ट नहीं है। इसके चलते जेल प्रशासन इनकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजेगा। इससे इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
बता दें कि तुस्याना भूमि घोटाले के आरोपी कैलाश भाटी भाजपा के एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई हैं। तुस्याना भूमि घोटाले के मामले में एसआईटी ने नवंबर 2022 में कैलाश भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल प्रशासन का कहना था कि दो मार्च को तबीयत खराब होने पर उन्हें जिम्स भेजा गया था। यहां चेउन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया था। इसके बाद पिछले सप्ताह कैलाश भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैलाश भाटी एसी रूम में दिख रहे थे और उनके परिजन भी आसपास थे। आरोप था कि उन्हें कोल्ड डि्रंक व मोबाइल आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन सबके बीच सुरक्षा में तैनात किए गए उनके छह पुलिसकर्मी आसपास नहीं
इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू की। वहीं, जिम्स प्रशासन ने सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप खारिज किया और मंगलवार को कैलाश भाटी को डिस्चार्ज कर वापस जिला कारागार भेज दिया गया। वहीं, कैलाश भाटी के वकील ने वीडियो बनाने वालों पर दो करोड़ रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया।