13th October 2024

देश

प्रयागराज : इंटरनेट सेवा ठप होने से दो दिन में सात सौ करोड़ का नुकसान, कार, खाने की बुकिंग और भुगतान बाधित

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के दूसरे दिन भी इनंटरनेट सेवा बंद होने से जन जीवन प्रभावित रहा। लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई। एक तरफ जहां डिजिटल भुगतान पर निर्भर रहने वालों को दिक्कतें हुईं, वहीं कारोबारियों को इन दो दिनों में सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की चोट लगी है। ऑनलाइन ओला की बुकिंग, ओवन, रैपिडो, जोमैटो, स्विगी, पिज्जा हट जैसी कंपनियों में तो ग्राहकों का अकाल पड़ गया।

बदले दौर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अधिकतर लोगों की आदत में शामिल हो गया है। फिर पान की दुकान से लेकर मॉल तक में भीम एप, पेटीएम, फोन पे व अन्य एप के माध्यम से भुगतान किया जाता रहा है। शनिवार की देर रात अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद इंटरनेट सेवा एहतियात के तौर पर बंद किए जाने से पहले दिन ऑनलाइन कारोबार पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा।

 

पहले दिन करीब तीन सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ।लेकिन, सोमवार को दूसरे दिन भी नेट सेवा बंद होने के कारण समस्या कई गुना बढ़ गई।इस दिन लगभग 400 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान उठाना पड़ा। ऑन लाइन लेनदेन, बुकिंग, बिलिंग सहित कई सेवाएं ठप रहीं। शहर के सभी साइबर कैफे पर ताला लटकता रहा। स्विगी व जोमैटो के जरिए ऑन लाइन थालियों की बुकिंग रविवार सुबह से ही बंद हो गई।

इन कंपनियों में प्रतिदिन करीब 1200 आर्डर आते हैं। वहीं, पिज्जा हट और डॉमिनोज में ग्राहकों का आकाल रहा। प्रयागराज में ओला और ओवन की तकरीबन 1000 कारें हैं। जिनके एक दिन की कमाई लगभग 40 से 50 लाख रुपये है। वहीं, दो दिन की नेट बंदी से इन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ गल्ला तिलहन व्यापार को 40 करोड़, कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कारोबार को 200 करोड़ व मोबाइल, रिचार्ज व एसेसिरीज बेचने वाले व्यापारियों को लगभग एक करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

सवारी को तरसी ओला व ओवन

ऑन लाइन बुकिंग ठप होने से ओला और ओवन वाहन के मालिकों ने अपनी गाड़ी को फुटकर व लोकल सवारी ढ़ोने में लगा दिया। पिछले दो दिनों से बनारस, लखनऊ, कानपुर चलने वाली आम टैक्सी की तरह यह गाड़ियां चल रही हैं।

आरटीओ में काम ठप

संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को कोई काम नहीं हो सका। आरटीओ कार्यालय का सारा काम ऑनलाइन होता है। वहीं इंटरनेट सेवा बंद होने से वाहन फिटनेस, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूटनी, रजिस्ट्रेशन, वाहन ट्रांसफर सहित कई अन्य काम नहीं हो सके। जिसके कारण दूर दराज से आने वाले लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close