नोएडा फेज 1 पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा मात्र 1 घंटे में किया
पत्नी से अवैध संबंधों के चलते चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट
नोएडा (प्रदीप कुमार) : नोएडा में कुछ घटनाएं ऐसी है जिनका अभी तक कोई खुलासा नही हुआ लेकिन नोएडा फेज 1 की पुलिस का कार्य काबिले तारीफ है हत्या के तुरंत बाद सूचना मिलने पर तत्काल सीसीटीवी फूटेज देखी गई लेकिन थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया और मात्र 1 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण कर लिया गया। दिनांक 24.04.2023 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, हत्या का शीघ्र खुलासा करते हुये 01 अभियुक्त किशन धामी पुत्र नन्दलाल निवासी एफ- 1 सै0 27 थाना सै0 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर स्थायी पता ग्राम मौलाली गाबिस रकेल थाना झोटा जिला बझांग चौनपुर जिल्ला नेपाल को सै0 15ए व सै0 14ए के ऊपर बने ओवर ब्रिज के नीचे यू-टर्न के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक डंडा रक्त रंजित खूनालूदा सै0 14ए गंदे नाले की पटरी के पास की झाड़ियो से बरामद किया गया।
*अपराध करने का तारीकाः-*
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त किशन धामी द्वारा अपनी पत्नी से मृतक धर्मा धामी (अपने चचेरे भाई) के साथ अवैध सम्बन्धो से नफरत होने के कारण मृतक को विश्वास में लेकर शराब पिलाकर/नशा होने पर घटनास्थल के पास ले जाकर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर देना।