नोएडा के हरौला में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र2 रवि जायसवाल द्वारा सर्च अभियान चला कर भरी मात्रा में शराब वा बीयर बरामद अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
नोएडा: ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिसआयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवम् अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 21/04/2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र2 रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 5 हरौला में दविश देकर एक अभियुक्त प्रमोद कुमार जेना पुत्र साधु जेना के पास से 24 केन राकबर्ग बियर धारिता 500 ml फ़ॉर सेल इन देलही ओनली व 24 केन ट्रुबर्ग बियर धारिता500 ml फ़ॉर सेल इन देलही ओनली व 22 पौआ रॉयल स्टेग ब्राण्ड का विदेशी शराब फ़ॉर सेल इन देलही ओनली धारिता 180 ml बरामद किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना फेज़ 1 में अभियोग पंजीकृत किया गया*