मुरादनगर : नही लगते-2 लगा मंगल बाजार, सड़क से दूर लगा साप्ताहिक बाजार
रिपोर्ट : अबशार उलहक

गाजियाबाद कमिश्नर के आदेश पर जिलेभर में सप्ताहिक बाजारों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है इसी के चलते मंगलवार को मुरादनगर की ईदगाह रोड पर लगने वाले मंगल बाजार को लेकर सुबह से ही पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद होकर बाजार नही लगने दे रही थी। दोपहर के समय तक मंगल बाजार को लगने दिया गया।
आपको बता दे कि मुरादनगर ईदगाह रोड पर लगने वाला मंगल बाजार पहले से ही काफी सुर्खियों मे रहा है। मगर इस बार गाजियाबाद कमिश्नर के आदेश के बाद पूरी तरह इसको ही नही जिलेभर के हर साप्ताहिक पैठ बाजार को बंद कराया गया। इस आदेश के बाद से सुबह से ही पुलिस ने मंगल पैठ बाजार नही लगने दिया मगर इस मंगल पैठ बाजार में दूर दराज से आए हुए छोटे व्यापारियों ने आलाअधिकारियों से इस बार मंगल बाजार लगने के लिए निवेदन किया जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि अगर सड़क से दूर अपनी रेहड़ी पठरी लगाते है तो सिर्फ इस बार पैठ बाजार लगा ले इसके बाद इस पैठ बाजार को लगने नही दिया जाएगा। दोपहर के बाद सड़को से हटाकर रेहड़ी पठारी को लगाकर मंगल बाजार को चालू किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस सड़क पर अतिक्रमण ना हो इसको लेकर पूरी तरह मुस्तैद रही।