उत्तर प्रदेश
बिजनौर में अतुल सुभाष जैसा केस: पत्नी ‘प्रीती, उसकी मां और बहन की वजह से दे दी युवक ने जान
रिपोर्ट: अवसार उल हक

मां… मुझे माफ करना। प्रीती, उसकी मां और उसकी बहन की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मां, प्रीति को मेरा चेहरा मत दिखाना। यह वीडियो बनाकर मुंढाल के रहने वाले रोहित ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें पत्नी प्रीति, सास, साले और साली की वजह से आत्महत्या किए जाने का जिक्र किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।