23rd March 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : साहब ! मुझे मेरी बीवी और उसके प्रेमियों से बचाओं…पीड़ित पति ने लगाई गुहार

रिपोर्ट : हैदर खान

‘साहब, मुझे बचा लीजिए…मेरी बीवी मुझे मरवा देगी.. उस पर व उसके प्रेमियों पर कार्रवाई कीजिए…गाजियाबाद कमिश्नर से एक शख्स ने शिकायती पत्र देकर फरियाद लगाई। पीड़ित पति की आंखों से एकाएक आंसू टपकने लगते है जब भी वह अपनी परेशानी बताता है। पीडित युवक के चेहरे पर डर का सिकन बिल्कुल साफ छलक रहा था। वहीं, पुलिस ने उसे उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र का है जहां पीडित के मुताबिक, वह मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पालन करता है उसकी शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे उसको दो पुत्र हुए, पत्नी बहुत ही चंचल व अधुनिक विचारो की महिला है जो शादी के पहले से और अब तक अन्य पुरुष मित्रो से बातचीत करती थी। पति को जब इस बात की भनक लगी तो पत्नी पति पर ही आग-बबूला हो गयी तथा खुद को कैरोसिन डालकर आग लगाने की धमकी देने लगी जिससे पति डर गया और बच्चों के कारण चुप रहा। पति के अनुसार जब वह मजदूरी के लिए घर से बाहर जाता था तो उसकी पत्नी आये दिन गैर पुरूषो को घर में बुलाकर उनके साथ रंगरलिया मनाती है। पीडित युवक का कहना है कि लगभग 2 माह पूर्व जब वह तबीयत खराब होने के कारण काम से दोपहर में ही घर को वापस लौटा तो उसके मकान में दो-तीन स्थानीय व्यक्ति पत्नी के साथ अपत्तिजनक अवस्था में मिले, जब उसने इस बात का विरोध किया तो पत्नी ने उन्ही लोगो के द्वारा उससे मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित पति पर हाल-फिलहाल के दिनो से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धमकी भरे कॉल आ रहे है। यही नही जब उसने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए तलाक को कहा तो झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। इतना सब होने के बाद पीडित पति ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है कि उसको जान का खतरा है। पीडित युवक अपनी पत्नी व उसके प्रेमियों पर कानूनी कार्रवाई चाहता है ताकि उसको इस पारिवारिक कलह से छुटकारा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close