आधी रात को काले कपड़ों में छत से पहुंचकर प्रेमी ने वारदात को दिया अंजाम
प्यार करना पड़ा भरी पहले प्रेमिका को उतारा मौत के घाट फिर को आत्महत्या
मेरठ (धर्मेंद्र शर्मा) :मेरठ के भावनपुर थाना के गांव अमरसिंह पटटी में प्रेमी युगल की माैत से हड़कंप मच गया। यहां गांव निवासी मनीष जाटव (24) वर्ष पुत्र श्रीचंद्र पेशे से गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था।
रविवार को देर रात लगभग डे़ढ बजे पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका विधि से मिलने के लिए छत के उपर से होते हुए उसके घर जा पहुंचा। जहां घर में बनी रसोई में मनीष और उसकी प्रेमिका का गोली लगने के बाद शव पडे़ पाए गए। फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
पचगांव अमरसिंह पटटी निवासी मनीष का अपने ही पड़ोस मे रहने वाली विधि के साथ तीन साल से प्रेम संबंध थे। वहीं दोनों के परिजन इस प्रेम संबंध का लगातार विरोध करते थे। रविवार को आधी रात को मनीष काले कपडे़ पहनकर व काला मास्क लगाकर और मुंह पर काला कपड़ा लपेटकर छत के रास्ते से प्रेमिका के घर जा पहुंचा। इसके बाद रसोई में विधि और मनीष की कनपटी पर गोली लगे हुए शव पडे़ हुए मिले थे।
घर से फरार होने का बनाया दबाव
पचगांव पटटी अमर सिंह मे गोली लगने से मनीष ओर विधि की माैत की जानकारी मिलते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर और भावनपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की।
पुलिस को मनीष की जेब से उसका और विधि का आधार कार्ड मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि मृतक मनीष अपनी प्रेमिका के संग फरार होने की फिराक में था। लेकिन विधि के इनकार करने के बाद मनीष ने पहले विधि की कनपटी से सटाकर गोली मार दी, जिसके बाद खुद की भी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
15 जुलाई को मनीष के सिर पर सजना था सेहरा, मातम में बदलीं खुशियां
मनीष के घर पर उसकी शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। वहीं उसकी बहन अलका, नेहा और मीनाक्षी ने बताया कि अपने भाई की शादी को लेकर तरह तरह के सपने संजोए हुए थे। वहीं भाई की शादी को लेकर पूरे घर में खुशी का माहौल व्याप्त था, लेकिन कुछ ही पल में उसके भाई की माैत से सारी खुशिया मातम में बदल दी गईं
मां ने लगया हत्या का आरोप
मनीष की उसकी प्रेमिका के घर पर गोली लगने से माैत की जानकारी मिलते ही उसकी मां विमला ने रोते-बिलखते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे को पड़ोस में रहने वाली विधि ने दवा लाने के बहाने अपने घर पर बुलाया। जहां उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके बेटे की 15 जुलाई को गोलाबढ़ थाना रोहटा निवासी युवती के साथ शादी होनी थी।
मृतक विधि की बहन ने देखा मनीष को गोली मारते हुए
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान मृतक विधि की बहन दीपा ने बताया कि उसके दो भाई शिवम और देव छत पर सोए हुए थे। उसकी मां रेखा अपने मायके गांव डालूहेडा थाना जानी गई थी। वही उसके पापा बरामदे मे और वह कमरे मे सोए थी।
रात को करीब डेढ बजे वह पानी पीने के लिए उठी और जैसे ही रसोई की ओर गई, तभी उसने देखा कि मनीष ने उसकी बहन की कनपटी पर तमंचा सटा रखा था।
इससे पहले की वह शोर मचाकर अपने पापा को उठाती उससे पहले ही मनीष ने विधि को गोली मार दी। इसी बीच उसके पापा भी उठ गए और डर के मारे पीछे को हट गए। इसी बीच मनीष ने स्वयं को भी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।