14th September 2024

उत्तर प्रदेश

नोएडा में एक विंग कमांडर की पत्नी साइबर ठगों का बनी शिकार, ठगो ने 2 लाख रुपए ऐंठे

होटलों का रिव्यू करने के नाम पर हुई ठगी

नोएडा: सेक्टर-21 जलवायु विहार निवासी एक विंग कमांडर की पत्नी साइबर ठगों का नया शिकार बनी हैं। ठगों ने उनको घर बैठकर होटलों का रिव्‍यू करने की पेशकश की। इसके बदले रुपये कमाने का ऑफर दिया। साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉर्म होम में नौकरी का झांसा देकर अलग-अलग खातों में तीन बार में करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंकिता मिश्रा ने बताया कि उनके पति पीयूष कुमार विंग कमांडर हैं। वह घर पर ही रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐड देखकर टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया। इसके बाद अंकिता बजाज जायुती नाम की एक महिला ने उनसे होटलों का रिव्यू रेटिंग करने को बताया। जिसमें रुपये मिलने का लालच भी दिया। साइबर अपराधी महिला ने पीड़िता को फंसाने के लिए होटल रिव्यू करवाकर 250 रुपये भी दिए। जब कमांडर की पत्नी को विश्वास हो गया तो अपराधी ने उनसे अलग-अलग खातों में तीन बार में एक लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया।

ठगों ने फोन नंबर किया बंद:अंकिता को ठगी होने का अंदेशा हुआ तो साइबर ठग से रुपये वापस मांगने लगीं तो उसने जितने रुपये दिए थे, उतने और रुपयों की और मांग की। पीड़िता के पूछने पर शातिर ने बताया कि कंपनी का यही नियम है, आप एक लाख 70 हजार रुपये और दे दीजिए। इसके बाद आप के सारे रुपये एक बार में दे दिए जाएंगे। इसके बाद से उसका फोन नंबर बंद बता रहा है। अंकिता ने थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close