नोएडा सेक्टर 24 थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव की कड़ी कार्यवाही, पुलिस के काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट करने के वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के साथ भिड़ना पड़ा भारी गए सलाखों के पीछे
नोएडा : आज दिनांक 13.12.2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 571/2023 धारा 323/324/332/353 भा0दं0वि0 से संबंधित अभियुक्त 1.अंकुर उर्फ अंकुश उर्फ बंवण्डर पुत्र धर्मवीर उर्फ धनवीर 2.अरुण कुमार पुत्र श्याम सुन्दर को घटनास्थल शिव मार्किट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कड़ा बरामद किया गया है।
*घटना का विवरणः*
अभियुक्त अंकुर उर्फ अंकुश उर्फ बंवण्डर व अरुण कुमार थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत शिव मार्किट में शराब पीकर घूम रहे थे, तभी मोटरसाइकिल खडी करने को लेकर उनकी कहासुनी एक अन्य मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से हो गयी और मारपीट होने लगी। तभी मौके पर पुलिस आ गयी और अभियुक्तों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसमे एक अभियुक्त द्वारा हाथ में पहने हुए कड़े से उपनिरीक्षक पर वार किया गया। पुलिस बल द्वारा पब्लिक की सहायता से अभियुक्तों को मौके से पकड लिया गया। दोनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.अंकुर उर्फ अंकुश उर्फ बंवण्डर पुत्र धर्मवीर उर्फ धनवीर निवासी ग्राम मखनानगर रहामापुर, थाना बहसोमा, जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष।
2.अरुण कुमार पुत्र श्याम सुन्दर निवासी उपरोक्त हालपता ग्राम चौडा, शिव मार्किट के पास, सेक्टर-22, नोएडा।