13th October 2024

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर: गंगनहर से पुलिस बूथ ही गायब,महंत ने होटल संचालक पर लगाए लापरवाही के आरोप

रिपोर्ट: अबशार उलहक

सोना-चांदी, पैसा और इंसान और चोरी होने की आपने अनेको खबरे पढ़ी और देखी होंगी मगर गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है जिसको जानकर आप दंग और हैरान रह जाएंगे। आपको बता दे कि मुरादनगर गंगनहर के प्राचीन शनि मन्दिर सेवा समिति (रजि0) छोटा हरिद्वार के महंत मुकेश गोस्वामी ने मुरादनगर थाने मे तहरीर दी है जिसमे उन्होने बताया है कि तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ से प्राचीन शनि मंदिर गंगा घाट छोटा हरिद्वार की सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया था। जिसके तुरंत बाद लोहे से निर्मित एक पुलिस बूथ गंग नहर घट के ऊपर एक बड़े वृक्ष के नीचे गंग नहर पुलिस चौकी के द्वारा स्थानीय लोगों से मदद लेकर स्थापित कराया गया था, जो कि काफी समय से वहां रखा गया था। उक्त बूथ होने से यहां तैनात पुलिस कर्मियों को ठंड, धूप व बरसात आदि से बचाव हो जाता था। उक्त बूथ को कुछ समय पूर्व गंग नहर फूड पाइंट संचालक हाजी तोहीद आलम पुत्र नूर अहमद व उसके साथी आदिल व नदीम पुत्रगण खलील निवासीगण मुरादनगर एक क्रैन की मदद से उठवाकर अपने होटल के पास उठवाकर ले गए थे। उस समय मंदिर सेवादारों के पूछे जाने पर होटल संचालक हाजी तौहीद आलम ने कावंड़ मेले का हवाला देते हुए कुछ समय ऊंचे स्थान पर रखवाकर निगरानी कराने की बात कही थी तथा कांवड़ मेले के बाद उक्त पुलिस बूथ वापस मंदिर घाट पर रखवाने का आश्वासन दिया था। काफी समय बीत जाने उपरांत भी पुलिस बूथ मंदिर व घाट की सुरक्षा हेतु वापस न आने पर होटल संचालक से निवेदन भी किया गया कि वह पुलिस बूथ पुनः पूर्व स्थान पर स्थापित कराए,मगर वह आनाकानी करते रहे। जिसकी वजह से अब वह पुलिस बूथ होटल के पास से भी गायब है। महंत ने पुलिस से गुहार लगाई है कि गायब हुए पुलिस बूथ को ढुंढवाकर पुनः पूर्व स्थल पर स्थापित कराया जाए, ताकि मंदिर व घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की निगरानी सुचारू रूप से पुलिस द्वारा होती रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close