3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर: अधूरे विकास से लोग परेशान, आखिर कब लेंगे अधिकारी संज्ञान ?

रिपोर्ट: अबशार उलहक

मुरादनगर कस्बे वासियों ने अपने धैर्य की शक्ति पूरे जिले वासियों को दिखाई है जिसमें एक तरफ 1 किलोमीटर कस्बा मैन बाजार की सड़क पर सैकडो गढ्ढे और दूसरी तरफ मलिकनगर चौक पर पुलिया का अधूरा काम हर रोज परेशानी महसूस करता है इससे जगह से आवागमन करने वाला शख्स, मगर नगरपालिका अधिकारी शायद गहरी नींद में है जो इस रोजमर्रा की परेशानी को अनदेखा कर रहे है। इसी परेशानी को लेकर शहर के सामाजिक व नेतागण कई बार लिखकर इस बारे में अवगत करा चुके है मगर कोई सुधार दूर से दूर तक नही दिखाई दे रहा है।

ये होती है परेशानी

भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री संजीव त्यागी ने एसडीएम को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत भी कराया व जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होने पत्र में लिखा कि मुरादनगर मैन कस्बा रोड पर जो शहीद चौक मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा निविदाएं लेने के उपरांत उसका ठेका छोड़ा गया था। ठेकेदारों ने कार्य को शुरू करते हुए अधूरा छोड़ दिया जिस कारण शहर वासियो को आवागमन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना यहां होती रहती हैं जिस कारण प्रदूषण भी बहुत अधिक बढ़ा रहता है।

विधायक अजीतपाल त्यागी ने कड़े लफ्ज़ो में दिए आदेश

शहर के चहेते विधायक अजीतपाल त्यागी ने इस समस्या को लेकर तुरंत नगरपालिका में मौजूद एसडीएम से बात की व जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की बात को कड़े लफ्ज़ो मे कहा। वही विधायक अजीतपाल त्यागी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा शहरवासियों की समस्याओ के समाधान के लिए रही है इस समस्या को भी जल्द खत्म किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close