गाजियाबाद में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी पुलिस चौकी से पुलिस कांस्टेबल की हुई मोटरसाइकिल चोरी
पुलिस चौकी से चोरी हो गई दिन में मोटरसाइकिल
साहिबाबाद (दीपक मिश्रा)/ जनपद गाज़ियाबाद के थाना लिंक रोड़ की पुलिस चौकी महाराजपुर में तैनात हीरेन्द्र यादव नामक कॉन्स्टेबल की अपनी अपाचे सफेद रंग की मोटरसाइकिल मंगलवार बुधवार की रात्री जो कि पुलिस चौकी पर ही खड़ी थी उसे चोर उठा ले गए।
पुलिस चौकी पर ही खड़ी थी मोटरसाइकिल,, इससे साफ पता चलता है कि रात को जब कॉन्स्टेबल नींद का आनन्द ले रहे थे तभी चोर चौकी पर खड़ी अपाची मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर गए।
अब देखना यह है कि जिस सुरक्षा कर्मी को जनता की सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर रखा गया हो, ओर वो अपने ही सामान की ही सुरक्षा नही कर सकता तो जनता की क्या खाक सुरक्षा करेगा ।
काबिलेगौर यह भी है कि मोटरसाइकिल चोरी की पूरी घटना सी सी टी वी में रिकॉर्ड है ओर वीडियो भी खबर के साथ सम्मिलित हैं सी सी टीवी रिकॉडिंग होने के बावजूद पुलिस चोर का कुछ नहीं कर पाई।खबर लिखे जाने तक पुलिस चोर की कोई खबर नहीं ले पाई।
जनता से अपील है कि जिस सज्जन को ये बाईक चोर दिखाई दे वो कॉन्स्टेबल हीरेन्द्र यादव को थाना लिंक रोड, चौकी महाराजपुर पर सम्पर्क करें