टॉप 10 बदमाश मनीष उर्फ भंडारी की फेज 1 पुलिस ने निकाल दी हवा मुठभेड़ में लगी गोली
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
नोएडा : आज दिनांक 28.07.2023 को थाना फेस-1 पुलिस व लुटेरे बदमाशो के बीच शनिदेव मंदिर डीएनडी मोड के पास चैकिंग के दौरान हुयी मुठभेड में एक बदमाश मनीष उर्फ भंडारी पुत्र जगवीर निवासी रमवास थाना सदर रोहतक गोली लगने से घायल व दूसरे बदमाश आदर्श पुत्र प्रशांत जाट गांव भनेवा थाना पिलुखेडा जिला जींद हरियाणा को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश मनीष पर दिल्ली हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में लगभग लूट हत्या व रंगदारी आदि के लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। यह हरियाणा के भंडारी क्रांति गैंग के सक्रिय सदस्य है जो वहां हरियाणा के हार्ड क्रिमिनल गैंग की सूची में 10 वे नम्बर पर तथा इसका नाम यू टयूब में भी देखा जा सकता है। हरियाणा के बॉक्सर गैंग से इसकी दुश्मनी है और बाक्सर गैंग से हुयी मुठभेड में यह घायल हो गया था।*
*बदमाशों के कब्जे से 32 बोर पिस्टल, 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस, 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कार0 व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 किया कार रजि0 एचआर 31 टी 4299, दो आइडेंटीटी कार्ड (दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से बने है)*