यूपी के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नानी अपने 17 साल के नाती की लाश के साथ 10 दिन से रह रही थी
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कौशिक
बाराबंकी में 65 साल की बुजुर्ग मिथलेश अपने 17 साल के नाती प्रियांशु के साथ पिछले करीब सात साल से अपने घर में कैद थी। इन 25 साल में उसने करीब 10 अपनों को खो दिया। ये दुखों का पहाड़ पार करते-करते वह विक्षिप्त सी हो गई।
जीवनशैली ऐसी थी कि किसी पर भरोसा ही नहीं था। नाती के शव के साथ करीब 10 दिन गुजारने वाली मिथलेश अभी भी सबसे नाती का हाल पूछ रही है। वह बार- बार कह उठती है कि मेरे नाती के कीड़े पड़ गए…कोई उसकी दवा करा दो।
शहर के मोहारी का पुरवा मोहल्ले में रविवार की शाम मिथलेश नामक वृद्घा अपने घर में करीब 18 साल के नाती दिव्यांशु के शव के साथ पाई गई थी। शव को कीड़े खा रहे थे मगर मिथलेश का नाती से मोह समाप्त ही नहीं हो रहा था। पुलिस व मोहल्लों वालों के अनुसार, शादी के बाद मिथलेश ने अपने पति को खोया तो दूसरा विवाह आरपीएफ कांस्टेबल सत्यनरायण वर्मा से किया।
इनसे बुजुर्ग को दो बेटे-दो बेटी हुई। दोनों बेटों और बेटी का विवाह हुआ। एक बेटी व दामाद तो 15 साल पहले गुजर गए। उन्हीं का पुत्र प्रियांशु तभी से नानी के पास रहने आ गया था। इसके बाद एक के बाद एक मिथलेश के दोनों बेटे संदिग्ध दशा में लापता हो गए। उनका भी करीब 10 साल से अता पता नहीं है।
बुजुर्ग को उसके परिजनों की निगरानी में घर पर ही रखा गया है। उनके दोनों लापता बेटों का पता नहीं है। कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।–