13th October 2024

क्राइम

एयरफोर्स अधिकारी का वाईफाई हैक: 70 लाख की डिमांड, न देने पर पर्सनल इंफॉर्मेशन वायरल करने की धमकी

आगरा में एयरफोर्स के एक अधिकारी साइबर अपराध का शिकार हो गए। आरोपी ने शातिर तरीके से अधिकारी का वाईफाई सर्वर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैक कर लिया। इसके बाद एयरफोर्स लाखों रुपए की रकम की मांग की साथ ही ना देने पर  पर्सनल इंफॉर्मेशन वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।

जान से मारने की धमकी

आगरा के एयरफोर्स स्टेशन में तैनात वायुसेना अधिकारी के पास दो जून को मोबाइल पर इंटरनेट कॉल आई थी, जिसके बाद उनसे 70 लाख रुपए की मांग की गई। साइबर अपराधी द्वारा कहा गया कि उनका सर्वर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैक कर लिए गए हैं। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।  पीड़ित वायुसेना अधिकारी का आरोप है कि उनसे सात लोगों ने यह रकम मांगी थी।

दहशत में एयरफोर्स अधिकारी

इतना ही नहीं साइबर अपराधियों द्वारा नौकरी से निकलवाने और निजी जानकारी वायरल करने की धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद अधिकारी दहशत में आ गए और उन्होंने विभागीय कर्मचारियों और परिजनों को इसकी जानकारी दी।

मुकदमा दर्ज

आगरा थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आशंका है कि साइबर अपराधी ने ऐसा किया है। रेंज साइबर सेल की मदद से इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close