19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
क्राइम

नोएडा फेज 1 प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की कड़ी कार्यवाही से थर्रा गए ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा:   आज दिनांक 07.05.2023 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस, व गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से आम जन/व्यापारियो को सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कर उनके बिजनेस को बढ़ाने के नाम पर पैसे हड़पने वाले 03 अभियुक्तों 1. लोकेश कुमार सिंह पुत्र अरूण सिंह 2. आशुतोष कुमार पुत्र अरूण सिंह 3. हिमांशु पुत्र अनिल कुमार सिंह को कम्पनी ई- 33 सेक्टर 3 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 12 वॉकी वायरलेस फोन, 20सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 की- बोर्ड, 15 माउस, 04 मोबाइल फोन, 03 पेन कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 03 डेबिट कार्ड व 26 वर्क चेट डिटेल बरामद की गयी।

*अपराध करने का तरीकाः-* अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो जस्ट डायल व अन्य माध्यम से छोटे छोटे व्यापारियो के फोन नम्बर निकाल लेते है तथा उन नम्बरो पर कॉल कर उनके बिजनेस को सोशल मीडिया यू- ट्यूब, फेसबुक आदि पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देकर पैसे ले लेते है तथा डीईडीओजेडजेड कम्पनी पर व्यापारी को विश्वास हो जाये इसलिये डाटा जेनिट वेबसाइट से एक फर्जी मैसेज भेज दिया जाता है व व्यापारियो से पैसे लेने के बाद भी ये लोग कोई काम नही करते है। पकड़े न जाये इसलिये इन लोगो ने अपनी कम्पनी लक्ष्मी नगर के पते पर रजिस्टर्ड करा रखी है तथा कॉल करने के लिये सिम नम्बर लेते है। जिन्हे कुछ समय बाद तोड़कर फैंक देते है तथा नये नम्बर ले लेते है। इनके द्वारा कम्पनी के यस बैंक के खाता संख्या 029263300003571 व कोटेक महिन्द्रा बैंक के खाता संख्या 7545097274 एवं यूपीआई 9717758655ओके बी आई जेएएक्सआईएस में लोगो को अपने झांसे में फंसाकर विभिन्न प्लानो के माध्यम से उनसे ऑनलाईन पैसा डलवा लेते है, जो लोग इनसे बार बार पैसा रिफन्ड मांगते है उन्हे ये लोग ब्लाक कर देते है। ये लोग कॉल करते समय क्लाइन्ट को अपनी रजिस्टर्ड कम्पनी लक्ष्मी नगर का पता देते है ताकि कभी पकड़े न जाये और समय समय पर कॉल करने के लिये कुछ लड़के लड़कियो को भी जॉब पर रखते है और जब वो टार्गेट पूरा नही कर पाते है तो ये उन्हे बिना सैलरी दिये निकाल देते है जब कोई ज्यादा पीछे पड़ता है तो ये अपना ऑफिस बदल देते है, इनके द्वारा दिलीप मिश्रा नि0 अयोध्या , वसीम नि0 दिल्ली, सोनू मेहन्दी आर्ट व फैसल हुसैन से ऑनलाईन मार्केटिंग के नाम पर क्रमशः लगभग 10,000/- रूपये, 7000/- रूपये, 11,000/- रूपये व 8650/- रूपये लेकर ठगे गये है। इन अभियुक्तगण द्वारा न्यूनतम 1250/- रूपये व अधिकतम 10,000/- रूपये पीड़ित पक्ष से लिये जाते है और काम न करके और अधिक पैसो की मांग की जाती है तथा पीड़ित पक्ष का घर दूरस्थ होने के कारण पीड़ित पक्ष शिकायत नही कर पाते है। ये लोग यह काम वर्ष 2018 से कर रहे है और अब तक हजारो लोगो से करोड़ो रूपये ठग चुके है।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 237/2023 धारा 420/406 भादवि बढोतरी धारा 66डी आईटी एक्ट थाना फेस-1 गौतमबुद्धनगर।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1. लोकेश कुमार सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी 431 लक्ष्मी नगर मंगल बाजार गुरूरामदास नगर नई दिल्ली मूल पता ई 1410 डबुआ कॉलोनी फिरोज गांधीनगर हरियाणा
2. आशुतोष कुमार पुत्र अरूण सिंह निवासी 72 प्रथम तल सेक्टर 12 नोएडा मूल पता ई 1410 डबुआ कॉलोनी फिरोज गांधीनगर हरियाणा
3. हिमांशु पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी प्रथम तल सै0 12 नोएडा मूल पता म0न0 68 ग्राम चनेवरा थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0

*बरामदगी का विवरण-*

कब्जे से 12 वॉकी वायरलेस फोन, 20सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 की- बोर्ड, 15 माउस, 04 मोबाइल फोन, 03 पेन कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 03 डेबिट कार्ड व 26 वर्क चेट डिटेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close