3rd December 2024

क्राइम

हिंदू रैली पर उपद्रवियों ने किया पथराव;रायसर थाने में केस दर्ज

जयपुर ग्रामीण इलाके में निकली हिंदू बाइक रैली पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हालात तनावपूर्ण बन गए। सुरक्षा में तैनात पुलिस भी तुरंत कुछ नहीं कर पाई। बाद में बड़ी संख्या में फोर्स बुलवाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। पुलिस ने 12 से ज्यादा युवकों को पकड़ा है।

जयपुर ग्रामीण एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया- हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में जमवारामगढ़ के रायसर के ताला गांव में निकल रही बाइक रैली के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। फिलहाल मौके पर शांति है।

टोडेश्वार महादेव मंदिर पर होना था रैली का समापन
हिंदू बाइक रैली रविवार सुबह करीब सवा 10 बजे खेल मैदान चंदवाजी से शुरू होकर पीलवा, चांदावास, ताला गांव, राजपुरा, बाच्यावास, श्यामपुरा, ताला जोहड़ा, दंताला गुजरान, दंताला मीणा, बिलोद, टोड़ा होते हुए टोडेश्वार महादेव मंदिर में खत्म होती। रैली रोशन लाल के नेतृत्व में निकाली जा रही थी। दोपहर करीब 3 बजे रायसर थाना इलाके के ताला जोहड़ा के पास कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। रैली में मौजूद साधूराम जाट की ओर से रायसर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

पथराव के दौरान रैली का अधिकांश हिस्सा आगे निकल चुका था। अंत में बचे कुछ लोगों पर पत्थर फेंके गए। घटना के बाद रैली आगे निकल गई। रैली में लगभग एक हजार मोटर साइकिल थी। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए करीब 50 पुलिसकर्मी रैली के दौरान मौजूद थे।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद विकास का आरोप है कि उपद्रवियों ने जानबूझ कर पथराव किया। पुलिस और रैली में मौजूद लोगों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो उग्र हो गए। हालांकि रैली में मौजूद युवकों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। रैली शांति से पुलिस की मॉनिटरिंग में निकल रही थी। अगर रैली में मौजूद कोई व्यक्ति मारपीट करता तो पुलिस एक्शन लेती।

बीजेपी सांसद ने साधा निशाना
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- कांग्रेस शासन में पीएफआई आतंकी मानसिकता फली-फूली है। यह सरकार हिंदू समुदाय के आयोजनों पर पथराव, हिंसा करने वालों पर नरमी भी दिखाती है। ये घटनाएं इसी तुष्टिकरण का नतीजा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close