21st December 2024

देश

जानें चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या करें और क्या नहीं

नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा को खुश करने के लिए कुछ काम जरूरी तो कुछ बिल्कुल नहीं करने चाहिए। आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं।

पंडित सुरेन्द्र शर्मा सोनू (सांगानेर ) बताते हैं कि सनातन धर्म से जुड़े लोगों को नवरात्रि के समय में नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. जो व्रत रखता है, उसे तो और अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें.

चैत्र नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा के 9 स्वरूपो की पूजा की जाती है। भक्तगण व्रत रख मां को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान माँ को खुश करना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें। दरअसल हर पूजा के अलग नियम होते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से। 

नवरात्रि में क्या करें

1. नवरात्रि के प्रथम दिन यानि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि अपने पूजा स्थान और घर की साफ सफाई अच्छे से करनी चाहिए.

2. पहले दिन कलश स्थापना करके मां दुर्गा की स्थापना करनी चाहिए और पूरे नौ दिनों तक उनका विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए.

3. नवरात्रि में आप दोनों समय यानि सुबह और शाम में पूजन नहीं कर सकते हैं तो सुबह और संध्या की आरती अवश्य ही करें.

4. नवरात्रि में आपको दुर्गा चालीसा, दुर्गासप्तशती और देवीभागवत पुराण का पाठ करना चाहिए. देवी भागवत पुराण मेें मां दुर्गा की महिमा का वर्णन विस्तार से किया गया है.

5. दुर्गा पूजा में सप्तशती का पाठ करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं क्योंकि उसमें दिए गए सिद्ध मंत्र काफी फलदायी माने जाते हैं.

6. जो लोग व्रत रखते हैं, उनको चारपाई पर सोना वर्जित होता है. या तो आप जमीन पर सोएं या फिर तखत पर.

7. नवरात्रि के समय में व्रत रखने वाले फलाहार करते हैं. सात्विक भोजन के साथ ही मन, कर्म और वचन की शुद्धता भी आवश्यक है.

8. जो लोग नौ दिनों तक व्रत नहीं कर सकते हैं, वे पहले दिन और दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत रखें.

9. जो स्वास्थ्य कारणों से व्रत नहीं रख सकते हैं. वे सात्विक भोजन और ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा कर सकते हैं. पूजा में व्रत की बाध्यता नहीं है.

Things to do During Chaitra Navratri

नवरात्रि के दौरान क्या ना करें

  • नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान घर के बाहर खाने से बचे। 
  • प्याज-लहसुन के साथ-साथ मांसाहारी भोजन भी ना खाएं। 
  • नवरात्रि के दौरान घर में गंदगी ना रखें। 
  • नवरात्रि के समय में पान, गुटखा, तांबाकू, शराब आदि का सेवन न करें.
  • रोजाना सुबह शाम पूजा में देरी किए बिना माता रानी की आराधना करें। 
  • नवरात्रि के 9 दिन बाल, नाखुन काटने और दाढ़ी-मूंछ बनवाने के लिए भी मना किया जाता है। 
  • कन्या पूजन के दौरान काला नीला रंग पहनने से भी बचें। 
  • किसी के विषय में गलत न सोचें, ना ही कोई ऐसा कार्य करें, जो स्वयं को अच्छा न लगे.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नवरात्रि शक्ति की देवी की पूजा का अवसर है. आप अपने किसी भी व्यवहार से किसी महिला को दुखी न करें. उसे अपमानित न करें. महिलाओं का सम्मान करें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close