13th October 2024

देश

पीएम मोदी और जापान के पीएम किशिदा ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में बनाई लस्सी और गोलगप्पे खाते नजर आए।

मोदी ने PM किशिदा को चंदन से बनी बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट में दी।

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। जापान के पीएम का यह दौरा करीब 27 घंटे के लिए रहेगा। पीएम किशिदा इस दौरे पर भारत और जापान से बीच संबंधों को बढ़ाने के साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों के साथ दूसरे कई मामलों पर बातचीत करेंगे। भारत आने पर जापान के पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकत की। भारतीय पीएम मोदी ने जैपनीज़ पीएम किशिदा को जोर-शोर से स्वागत किया। 

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने दिल्ली पहुच कर राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हैदराबाद हाउस में किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने PM किशिदा को चंदन से बनी बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट में दी।

जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा– मैंने आज PM मोदी को हिरोशिमा में होने वाले G-7 समिट के लिए न्योता दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। मैं भारत की धरती से आजाद इंडो-पैसिफिक को लेकर अपना विजन साझा करूंगा।

वहीं PM मोदी ने कहा– मैं PM किशिदा का भारत में स्वागत करता हूं। मेरी उनसे पिछले एक साल में कई बार मुलाकात हुई है। इस दौरान मुझे हमेशा दोनों देशों के बीच संबंध को लेकर पॉजिटिविटी महसूस हुई। आज मैंने उनसे हमारे G-20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में बात की। हमारा लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलना है।

आपको बता दे इस साल जापान G7 और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। जापानी प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों को G20 और G7 के बीच सहयोग लाने का मौका मिलेगा। दोनों लीडर्स इस बारे में चर्चा कर सकते हैं कि कैसे फूड एंड हेल्थ सिक्योरिटी, एनर्जी ट्रांजिशन और इकोनॉमिक सिक्योरिटी पर G20 और G7 देश एक साथ काम कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close