मेरठ में दुल्हन की डोली पर हमला, दबंगों ने किया अगवा करने का प्रयास
Published by Abshar ul haq

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। श्यामनगर रोड स्थित खजूर के पेड़ वाली गली में कुछ दबंगों ने दुल्हन की डोली पर हमला कर दुल्हन को अगवा करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि करीब पांच से छह दबंगों ने दूल्हे और दुल्हन पर हमला कर उनकी अंगूठी भी छीन ली। जब घर की महिलाएं बीच-बचाव करने आईं तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की।
पीड़ित परिवार के अनुसार, बरात से एक दिन पहले हल्दी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय भी दबंगों ने हंगामा किया था। पीड़ितों ने इस संबंध में थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते दबंगों का हौसला और बढ़ गया और उन्होंने अगले दिन डोली पर हमला कर दिया।
पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई होती तो यह घटना नहीं होती। दबंगों की दबंगई से शादी का माहौल पूरी तरह से डर और दहशत में बदल गया। परिजन का कहना है कि घटना के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।