उत्तर प्रदेश
अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का जाना हृदय विदारक’ अदिति की मौत पर अदाणी ने किया ट्वीट
स्रोत: ट्विटर

अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदय विदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है कि असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें। क्योंकि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!’