23rd March 2025

उत्तर प्रदेश

अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का जाना हृदय विदारक’ अदिति की मौत पर अदाणी ने किया ट्वीट

स्रोत: ट्विटर

अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदय विदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है कि असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें। क्योंकि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!’

ये ट्वीट देश के दिग्गज उद्येगपति गौतम अदाणी ने एक्स पर किया है। बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में असफल होने पर इंटर की छात्रा अदिति मिश्रा (18) ने खुदकुशी कर ली थी। दोपहर करीब 12 बजे बेतियाहाता स्थित गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने परीक्षा में नाकामी से आहत होकर जान देने की बात लिखी है। इस हृदयविदारक घटना को लेकर दिग्गज उद्यमी गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close