महाकुंभ में 22 से 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का होगा संगम, 12 देशों के 142 कलाकार देंगे प्रस्तुति
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन 22-23 फरवरी को किया जाएगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में 12 देशों के 142 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल 18-23 फरवरी तक लखनऊ और प्रयागराज की यात्रा करेगा। लखनऊ में 19-20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करेंगे। इसके बाद प्रयागराज में 22-23 फरवरी को प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति गंगा पंडाल व महाकुंभ के अन्य मंचों पर होगी।
वैश्विक संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए प्रोत्साहित करेगा
उन्होंने बताया कि इनमें दक्षिण अफ्रीका, मंगोलिया, वियतनाम, फिजी, मलेशिया, किर्गिजस्तान, रूस, रवांडा, बांग्लादेश, मालदीव और फिलीपींस के कलाकार शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि यह महोत्सव न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दिखाएगा, बल्कि विभिन्न देशों की पारंपरिक और समकालीन कला शैलियों को भी एक मंच पर लाकर वैश्विक संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह वैश्विक सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करेगा।