जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ सीएम योगी ने विशिष्ट हवन कर की लोक मंगल की कामना
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर

गोरखपुर। शृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम गोरक्षपीठ में प्रवास करने के बाद बृहस्पतिवार को विदा हो गए। इससे पूर्व शंकराचार्य ने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में शृंगेरी पीठ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट हवन किया। इनके सानिध्य में 108 सुंदरकांड पाठ और हवन से लोक मंगल व राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की गई। जगद्गुरु शंकराचार्य की विजय यात्रा का आगमन मंगलवार देर शाम गोरक्षपीठ में हुआ था। बुधवार शाम गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अभिनंदन किया और इसके बाद शंकराचार्य के वेदपाठी छात्रों और अध्यापकों को आशीर्वचन दिया था। बुधवार रात उन्होंने अपने प्रवास क्षेत्र में शृंगेरी पीठ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। बृहस्पतिवार सुबह शंकराचार्य, मुख्यमंत्री की अगवानी में गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला पहुंचे और आञ्जनेय हवन में शामिल हुए। यहां हवन के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य और गोरक्षपीठाधीश्वर ने भगवान आदि शंकर व गुरु गोरखनाथ से लोक मंगल और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री को शृंगेरी पीठ से लाए दो विशिष्ट स्मृति चिन्ह भेंट किए। हवन अनुष्ठान के बाद सीएम योगी ने शंकराचार्य को गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने दोपहर में उन्हें गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार भावपूर्ण विदाई दी