
गाजियाबाद दिल्ली-मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल मुरादनगर में कक्षा ग्यारह की तीनों स्ट्रीम के बच्चों ने कक्षा बारह के बच्चों को संस्कारित व मनमोहक विदाई दी। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि आतंकवाद विरोधी मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने प्रधानाचर्या डॉ० पूर्णिमा वार्श्नेय व सभी स्टाफ के साथ मिलकर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया और अपने संदेश में सभी बच्चों को बताया कि परीक्षा की हौवा न समझें बल्कि लक्ष्य को फोकस कर कार्य करें। जो जीवन में लक्ष्य को फोकस कर कार्य करता है, उसे कभी कोई नहीं हरा सकता और वही आकाश छूकर सितारों की तरह चमकता है, वही कल्याणकारी कहलाता है। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की। इस आयोजन में मिस्टर फेयरवेल तुषार , मिस फेयरवेल नूपुर, मिस्टर परफेक्ट पृथ्वी त्यागी, मिस परफेक्ट गुरप्रीत को चुना गया। म्यूज़िकल चेयर , पिरामिड आदि खेलों में कशिश, गुरप्रीत, अर्जुन , गार्गी, वर्णित आदि विजयी रहे।
मंच का संचालन रौनक व अंशी ने बहुत सुचारु रूप व आकर्षक किया। कक्षा ग्यारह के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व आयोजन बहुत सराहनीय व प्रशासनीय रहा। सभी बच्चों के साथ-साथ समस्त स्टाफ व मैनेजमेंट ने भोजन का आनंद किया।