23rd March 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : स्वाद का असली नाम “जैन स्वीट्स”

रिपोर्ट : हैदर खान

दिल्ली-मेरठ रोड़ स्थित उखरालसी पैट्रोल पंप के निकट जैन स्वीट्स व कन्फ़ेक्शनरी को मुरादनगर शहर में एक वर्ष पूर्ण हो गया है जिसके चलते भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने जैन स्वीट्स मालिक को एक वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी।

11 फरवरी 2024 को मुरादनगर शहर में प्रसिद्ध जैन स्वीट्स का शुभारंभ हुआ था। शहर में जैन स्वीट्स के बारे में पता चलने पर लोगों ने कहा कि जैन स्वीट्स की प्रसिद्धता पहले से बरकरार है। लोग यहां से मोदीनगर की तरफ स्पेशल जैन स्वीट्स के व्यंजनों का स्वाद लेने जाते थे मगर अब मुरादनगर शहर में खुलने से काफी आसानी हुई है। जहां एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट मिठाइयाँ और स्वादिष्ट व्यंजन का जायका लोगों को यहां का मुरीद बना देता है। पार्टीज व बर्थ-डे सेलिब्रेशन जैसे प्रोग्राम के लिए स्पेशल स्पॉट बन चुका है जैन स्वीट्स। वही एक वर्ष पूरा होने पर जैन स्वीट्स व कन्फ़ेकनरी पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर जैन स्वीट्स मालिक स्वदेश जैन ने कहा कि जैन स्वीट्स व कन्फ़ेक्शनरी ने एक वर्ष में काफी लोगों के दिल में जगह बनाई है। हमने अपनी मिठाईयों व व्यंजनो पर हमेशा बेहतर काम किया है यहां लोग परिवार संग आकर एक पारिवारिक माहौल पाते है। शहर ही नही बल्कि दूरदराज से आने वाले लोग जैन स्वीट्स पर जरूर आते है। वही जैन स्वीट्स के मालिक के पुत्र गौरव जैन ने कहा कि उनके इस प्रतिष्ठान पर स्वादिष्ट मिठाइयां सहित तमाम प्रकार की कन्फेक्शनरी की आइटम चॉकलेट केक सहित लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध है। व्यंजनो व स्वीट्स के साथ-साथ हमारी हॉस्पिटैलिटी लोगों को सबसे अधिक पसंद आती है। इसी तरह व्यंजनों में कुछ और बेहतर करने पर हमारा काम जारी रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close