फेज 3 थाना प्रभारी का सराहनीय कदम, बीते दिनों ममूरा में गोली चला कर फरार हुए बदमाश आजाद को फेज 3 पुलिस ने मुठभेड़ में किया लंगड़ा
रिपोर्ट प्रदीप कुमार

नोएडा :दिनांक 03.02.2025 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा गढी गोल चक्कर पर दौराने चेकिंग की एक कार बलेनो बिना नम्बर प्लेट पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह व्यक्ति नहीं रूके बल्कि फायर करके तेजी से भागने लगे जिसका पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया एवं रूकने के लिए कहा गया, कार सवार व्यक्तियों द्वारा अपने को घिरता देख पर्थला की तरफ सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बैल्ट की तरफ भागने लगे और सामने से पुलिस पार्टी को आता देख अपने को घिरा हुआ समझकर कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर अवैध तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया गिरफ्तार/घायल व्यक्ति की पहचान आजाद उर्फ अनुम बैंसला पुत्र सुभाष नि0 गली नं0 7 ममूरा सैक्टर 66 गौतमबुदधनगर के रूप में हुयी है। एवं भागने का मौका न देते हुए दूसरे अभियुक्त हितेश उर्फ मोनू पुत्र रमेश चौहान नि0 गली नं0 7 ममूरा सैक्टर 66 नोएडा को भी पर्थला की तरफ सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बैल्ट की तरफ कुछ ही दूरी पर पकड लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तंमचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक कार बिना नम्बर प्लेट घटना मे प्रयुक्त बरामद हुयी है। अभियुक्त आजाद उर्फ अनुम बैंसला उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.आजाद उर्फ अनुम बैंसला पुत्र सुभाष नि0 गली नं0 7 ममूरा सैक्टर 66 गौतमबुदधनगर
2. हितेश उर्फ मोनू पुत्र रमेश चौहान नि0 गली नं0 7 ममूरा सैक्टर 66 नोएडा
बरामदगी का विवरण
1.बलेनो कार बिना नम्बर प्लेट
2.दो अवैध तमंचा .315 बोर
3.दो जिन्दा कारतूस .315 बोर
4.दो खोखा कारतूस .315 बोर