15th February 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : प्लॉट को लेकर भूमाफियाओ से जान का खतरा, लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

रिपोर्ट : अबशार उलहक

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से पीड़ित अनवार ने लाखों की धोखाधड़ी के साथ-साथ मुरादनगर भूमाफियाओ से अपनी जान का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जिसको लेकर पीड़ित अनवार ने गाजियाबाद डीएम व गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर भूमाफियाओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

आपको बता दे कि अनवार पुत्र नसीर अहमद ग्राम झलवा थाना निवाड़ी तहसील मोदीनगर जनपद गाजियाबाद का निवासी है अनवार ने बताया कि मुरादनगर में स्थित काली मस्जिद के पास खसरा नंबर 235 जमीन है जो शफीक इलाही पुत्र अनवारूल हक मुरादनगर से नीरज त्यागी पुत्र मांगेराम निवासी धतूरी सोनीपत हरियाणा ने ली। जिसको मुरादनगर एंक्लेव के नाम से इस जमीन पर कॉलोनी काटने लगा। मैने 22 नवंबर 2023 को मुरादनगर एनक्लेव कॉलोनी पर एक प्लॉट 144 वर्ग गज का सौदा नीरज त्यागी से हो गया जिसकी एवज में 24 नवंबर 2023 को 500000 (पांच लाख रुपए) की NEFT मैने अपने बैंक अकाउंट से नीरज त्यागी के बैंक अकाउंट में दे दिए। इसके बाद मैने 2 दिसंबर 2023 को 2,50,000 (ढाई लाख) रूपए नगद दिए। नीरज त्यागी ने ये भी कहा बाकी की रकम बैनामे पर देनी होगी और जब आपका मन करे आप अपने प्लॉट की बाउंड्री कर लेना। उस समय प्लॉट दो रास्तों का था कुछ समय बाद जब मै अपने प्लॉट पर गया तो देखा कि प्लॉट जो दो रास्ते पर था उसे अब एक रास्ते पर कर दिया जब मैने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने बताया पूरी कॉलोनी के रास्ते चेंज कर दिए इसीलिए आपका प्लॉट का रास्ता भी चेंज कर दिया। फिर कुछ समय बाद जब मै दोबारा अपने प्लॉट पर गया तो वहां कुछ लोगों ने अपना ऑफिस कॉलोनी में बनाया जिसमें मेरे प्लॉट की कुछ जगह उन्होंने दबा ली जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होंने आफिस में आई जगह की रकम देने का वादा किया। उसके बाद मैने अपने प्लॉट पर बाउंड्री करने के लिए 3000 ईंट भेजी तो वहां नीरज त्यागी की जगह लगभग 5 अज्ञात लोग बैठे हुए मिले और उन्होंने कहा अब इस कॉलोनी के मालिक वही है। उन लोगों ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए मुझे गाली गलौज के साथ-साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा आज के बाद अगर तू यहां आया तो जिंदा वापिस नहीं जाएगा कहते हुए वहां से भगा दिया। पीड़ित अनवार ने इसी के चलते उसके साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी, हाथापाई व जान से मारने की धमकी को लेकर गाजियाबाद डीएम व पुलिस कमिश्नर से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close