15th February 2025

उत्तर प्रदेश

पुण्यतिथि पर ओम सन स्कूल की संस्थापिका को शिद्दत से याद किया गया

रिपोर्ट : हैदर खान

गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल मुरादनगर की संस्थापिका स्वर्गीय अम्माजी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ स्कूल के सभी बच्चों, स्टाफ और स्कूल मैनेजमेंट ने मिलकर बड़े हार्दिक सौहादपूर्ण वातावरण में मनाई | सर्वप्रथम प्रात:काल आचार्य डी० एम० कौशिक एवं पंडित गोपाल ने स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता के सभी परिवारजनों ने मिलकर हवन-यज्ञ किया एवं स्कूल में स्वर्गीय अम्मा की स्मृति में कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 वी तक के बच्चों ने स्वर्गीय अम्माजी की ऐनक, घर, छड़ी व उनकी मधुर स्मृति को चित्रों के माध्यम से उकेरा | इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी के असदुल, प्रैप की नव्या व दिव्या सिंह, कक्षा 1 से जयंत, अवनी, कक्षा 2 से आरध्या सिंह, संकृति राणा, कक्षा 3 से तीर्थ, अलिशा, कक्षा 4 से तेजस प्रताप सिंह, वाणी, कक्षा 5 से वैशाली सोगुण, अनिका गर्ग, कक्षा 6 से तन्मय, कृष्णा, कक्षा 7 से सिमरा, अनुष्का शर्मा, कक्षा 8 से अवनी, सोनम गोराई, कक्षा 9 से नंदनी त्यागी, नंदनी शर्मा, कक्षा 11 से स्नेहा यादव और कक्षा 12 से गुरप्रीत कौर सर्वश्रेष्ठ रहे | जिसकी प्रदर्शनी लगाई गई और सभी ने उनकी कला की भूरी- भूरी प्रशंसा की | प्रदर्शनी को निहारते हुए मीडिया संस्थान में कार्यरत हिमा अग्रवाल व उत्तर प्रदेश महिला मंच की महासचिव रिचा जोशी ने सभी के साथ मिलकर भूरी- भूरी प्रशंसा की वही परिवारजनों के साथ-साथ सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close