
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट पर भाजपा नेताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं ने केन्द्र सरकार के इस बजट को 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट बताया है। साथ ही समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। बजट में समाज के हर वर्ग के कल्याण का ध्यान रखा गया है।
नए बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति: नितिन गोयल
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता नितिन गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 में महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। बजट में गाँव, गरीब, किसान,नौजवान, महिलाओं सहित सभी के उत्थान का प्रावधान सराहनीय पहल है। बजट में 12 लाख तक की वार्षिक आय पर आयकर में छूट मध्यम वर्ग के लिए बड़ा तोहफा है।उन्होने आगे कहा कि यह अभूतपूर्व निर्णय न केवल मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी एक नई गति प्रदान करेगा। इससे करदाताओं को बचत का अवसर मिलेगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ कर सकेंगे। सभी देशवासी इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री के प्रति हृदय से आभार प्रकट कर रहे है।