मुरादनगर: लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट : अबशार उलहक

देशभर में 26 जनवरी को स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास’ की झलक देखने को खूब मिली है। इसी तरह गाजियाबाद के मुरादनगर लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर गंग नहर मुरादनगर में गणतंत्र दिवस के दिन खूब हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र गुप्ता लिली (निदेशक तिरुपति ट्रांसपोर्ट), विशिष्ट अतिथि संदीप सिंघल (मनस्वी वाणी ग्रुप के चैयरमेन ), स्कूल के अध्यक्ष विनोद जिंदल, प्रबंधक सुमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय, डॉ प्रवीण कुमार, गीता चौधरी अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा तनु शर्मा, बृजेश निम्मी, अशोक गर्ग, विजय गोयल, सुशील कुमार, राशिद अली पत्रकार, रमाशंकर उपाध्याय, सौरभ तिवारी, सरोज शेखर सह विभाग सेवा प्रमुख स्कूल के प्रधानाचार्य महेश बाबू सभी ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अंग्रेजी भाषण- मानवी समूह गीत- ख्याति तनिष्क, हर्षिता, वंशिका समूह डांस- कक्षा नर्सरी द्वारा संस्कृत भाषण- अर्णव कक्षा 7 लोहड़ी पर नृत्य-मानवी त्यागी, मानवी, हर्षिता, आराध्या शर्मा, रिद्धिमा काव्या, परिधि वैष्णवी, वंशिका, सृष्टि, आराधना, श्रृद्धांशी डांस कथकली-काव्य आकांक्षा, वंशिका, माधिया, प्रतीका, मनीष आदि छात्र/छात्राओ ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। इसके उपरांत खो-खो में विजय टीम को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर कक्षा 10वीं और 12वीं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा आईटी बॉम्बे में स्थान प्राप्त रजत कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीनू चौधरी ,छात्रा अन्वी त्यागी व सृष्टि शर्मा द्वारा किया गया।