सेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामद
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा): थाना फेस 3 सैन्ट्रल नोएडा ध्रुव भूषण दुबे के नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष पाण्डेय मय पुलिस टीम के बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये समय 23.20 बजे गढी गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से अभियुक्तगण (1)- जितेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव रायसर थाना रायसर जिला जयपुर राजस्थान हाल पता- ए-407 नांगलोई ज्वालापुरी थाना नांगलोई दिल्ली उम्र- 38 वर्ष (2)- राजेश उर्फ गंजा पुत्र किशनलाल निवासी-खटीकपाडा घटिया मार्केट थाना हरिपर्वत जिला-आगरा हाल पता-राजीव रतन आवास बापोला थाना नरेला दिल्ली उम्र-42 वर्ष को हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त आम जनता के लोगो के घरो मे घुसकर पैसो व गहनो की चोरी करते है । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु.अ.स. 452/2024 धारा 305(ए)/317(2)/बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अपराध का विवरण –
अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 16.12.24 को म0नं0 46 A जागृति अपार्टमेन्ट सै0 71 घर से नगदी व जेवरात व कीमती सामान आदि की चोरी करना व दिनांक 18.12.24 को गली नं0 7 ममूरा सैक्टर 66 में घर में घुसकर नगदी व जेवरात आदि चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 433/24 धारा 305(ए) बीएनएस व मु0अ0स0 437/24 धारा 305(ए) पंजीकृत कराया गया था । अभियुक्तगण बन्द पडे मकानो में घुसकर कीमती सामान व जेवरात व नगदी आदि चोरी करने की वारदात को अंजाम देते है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय चोर है ।
चोरी की घटना को अंजाम कैसे देते थे
अभियुक्तगण एनसीआर क्षेत्र में अपने वाहनो के नम्बर प्लेट उतारकर रैकी करके बन्द पडे घरो में “मास्टर की” मदद से ताला खोलकर/तोडकर घरो में से कीमती सामान व पैसा व ज्वैलरी आदि चोरी करते है व चोरी करने के बाद कुछ दूर जाकर अपने वाहन पर नम्बर प्लेट लगाकर भाग जाते है । अभियुक्त राजेश उर्फ गंजा उपरोक्त कक्षा 8 वी तक पढा लिखा है व अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ गोलू कक्षा 7 वी तक पढा है । इन दोनो अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियो के साथ गोपनीय रूप से बंद पडे मकान में चोरी करके जेवरात को तुरन्त केमिकल से साफ कर देते है । एवं बेच देते है । तथा कुछ जेवरात को साफ करके अपने पास प्रयोग हेतु रख लेते है । केमिकल से जेवरात को इसलिए चोरो द्वारा स्वंय साफ किया जाता है कि उसकी पहचान वादी द्वारा कम हो सके ।