सेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचा
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ): थाना फेस 3 व सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.12.2024 को ईनामिया अभियुक्त रिजवान पुत्र यामीन नि0 बाम्बे कालोनी थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद को मय एक अदद नाजायज चाकू के साथ गढी गोल चक्कर के पास खाली पडे ग्राउण्ड से समय 18.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है । अभियुक्त मु.अ.स. 428/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना फेस 3 का 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 442/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका –
अभियुक्त एक संगठित गिरोह का सदस्य है । जो अपने गैंग के साथ मिलकर टॉवर के आरआरयू चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित कर अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध सम्पत्ति अर्जित करने जैसे गम्भीर अपराध कारित करता है । अभियुक्त द्वारा किये गये कृत्यो से इसका क्षेत्र में भय व आतंक व्याप्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-.
रिजवान पुत्र यामीन नि0 बाम्बे कालोनी थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद
बरामदगी –
एक अदद नाजायज चाकू
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1.मु.अ.स. 126/24 धारा 414413/411 भादवि थाना फेस 3
2.मु.अ.स. 43/24 धारा 379 भादवि थाना फेस 3
3.मु.अ.स. 51/24 धारा 379 भादवि थाना फेस 3
4.मु.अ.स. 41/24 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 58
5.मु.अ.स. 428/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फेस 3
6.मु.अ.स. 442/24 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना फेस 3