सेंट्रल नोएडा पुलिस ने किया खुलासा : फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा): थाना फेस 3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये सैक्टर 69 के पास खाली पडे मैदान की सर्विस रोड पर अभियुक्त 1- गुलशन पुत्र धर्मेन्द्र 2- रंजन पुत्र शीला सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 02 अवैध चाकू व एक मो0सा0(सीजशुदा) व 10 चोरी के मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी के बरामद किये गये है। बरामद मोबाईल फोन में से एक मोबाईल फोन थाना फेस 3 पर मु.अ.स. 228/2024 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित है ।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त द्वारा घरों व पीजी में घुसकर मोबाईलों की चोरी करना व चोरी के मोबाईलों को दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में चलते फिरते लोगो व बाजारों में सस्ते दामों में बेच देना व आर्थिक लाभ प्राप्त करना।।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1-गुलशन पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम ठाठा , थाना मानसी जिला खगडिया (बिहार) हाल पता बहलोलपुर सैक्टर 63 थाना सैक्टर 63 गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष
2-रंजन पुत्र शीला सिंह निवासी ग्राम मंगेर थाना परसा जिला छपरा (बिहार) हाल पता चोटपुर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास) सैक्टर 63 थाना सैक्टर 63 उम्र 24 वर्ष