सेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ) : गौतमबुद्धनगर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 सैन्ट्रल नोएडा ध्रुव भूषण दूबे के नेतृत्व में थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 20.12.2024 को अभियुक्त सचिन पुत्र बबलू कुमार नि0 दातागंज थाना दातागंज जिला बदायुँ हाल पता जे जे कालोनी बरोला सैक्टर 49 थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष को मय चोरी की मो0नं0 रजि0नं0 यूपी 13 बी जैड 7815 मय एक अदद नाजायज चाकू के साथ डम्पिंग ग्राउण्ड सै0 71 से समय 00.38 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मो0सा0 रजिनं0 यूपी 13 बी जैड 7815 व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 444/2024 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका –
अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर है । अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करता है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मो0सा0 रजिनं0 यूपी 13 बी जैड 7815 व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है । चोरी गयी मो0सा0 के सम्बन्ध में मु.अ.स. 1227/24 थाना कवि नगर गाजियाबाद पर पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-.
सचिन पुत्र बबलू कुमार नि0 दातागंज थाना दातागंज जिला बदायुँ हाल पता जे जे कालोनी बरोला सैक्टर 49 थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष