फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
सेंट्रल नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा): थाना फेस 3 सैन्ट्रल नोएडा ध्रुव भूषण दूबे के नेतृत्व में थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय व इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 20.12.2024 को अभियुक्त ब्रिजेश यादव उर्फ बजरंगी पुत्र गंगाधर यादव नि0 बिशनपुरराजा थाना गोला जिला गोरखपुर हाल पता मोरना सैक्टर 35 थाना सैक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष को मय 2 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ ग्रीन बैल्ट के अन्दर सैक्टर 67 से समय 07.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 448/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका –
अभियुक्त एक शातिर किस्म का गांजा तस्कर है जो राह चलते लोगो एवं कम्पनियो में नौकरी करने वाले लोगो को गांजा बेचकर अवैध धन अर्जित करता है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-.
ब्रिजेश यादव उर्फ बजरंगी पुत्र गंगाधर यादव नि0 बिशनपुरराजा थाना गोला जिला गोरखपुर हाल पता मोरना सैक्टर 35 थाना सैक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष
बरामदगी –