प्रतिबंधित पशु के मांस से जुड़ा मामला: लापवाही पर गिरी गाज नोएडा कमिश्नर ने दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को किया सस्पेंड और एसीपी को लाइन हाजिर
रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
गौतमबुद्धनगर। थाना दादरी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु के मांस के परिवहन आवाजाही का मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। इस घटना में डीजीपी मुख्यालय और पुलिस आयुक्त के आदेशों के उल्लंघन पाए जाने पर थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया, जबकि एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने जिले के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, एक्सप्रेसवे पर लगातार चेकिंग और ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि गौतमबुद्धनगर में इस प्रकार के अवैध व्यापार, अपराध, और परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थानों को इस दिशा में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।