नोएडा सीपी लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन यातायात व्यवस्था फेल होने से नाराज सीपी ने डीसीपी यमुना प्रसाद को हटाया
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में सितंबर में हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं रही थी। जाम के निस्तारण व प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हो पाया था। इस लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कारवाई की है।
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को पद से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। लखन सिंह यादव को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। अब तक वह मुख्यालय में डीसीपी थे। इसके अलावा एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा पवन कुमार व नॉलेज पार्क थाना प्रभारी को प्रतिकूल प्रविष्ट दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात एसीपी संजीव कुमार विष्णोई को ट्रैफिक में तैनाती दी गई है
इसके पहले सेमीकॉन शो के दौरान सीएम का क़ाफ़िला भी रूट भटकने व जाम में फ़सने की बात सामने आयी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को जेवर में बन रहे इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण कर एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन एक्सपो की तैयारियों को देखने के लिए पहुंचे थे। यहां से निकल कर सीएम को जीबीयू में समीक्षा में जाना था।
इतनी देर में हुई बारिश से नॉलेज पार्क अंडरपास में जलभराव हो गया। सीएम की अगुवाई में लगे अधिकारियों के होश उड़ गए थे। सीएम का काफिला मुड़ गया था और जाम में फंस गया था। काफिला भटकने की बात से आधिकारिक तौर पर ट्रैफिक पुलिस ने खंडन किया था। लेकिन बाद में दो पुलिस कर्मियों पर कारवाई हुई थी। आज डीसीपी को बदला गया।इसके अलावा कई जगहों पर ट्रेड शो के दौरान जाम भी लगा था।