नोएडा सेक्टर 55 के निवासियों ने विधायक पंकज सिंह को सेक्टरों की समस्याओं से रूबरू कराया, विधायक ने जल्द समस्याओं को निस्तारण करने की बात कही
मीडिया डेस्क
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): आज सेक्टर 55 में RWA सैक्टर 55 महासचिव श्री राजेश अग्रवाल के आवास पर नोएडा विधायक पंकज सिंह का सेक्टर 55 के वरिष्ठ एवं सामाजिक निवासियों से मिलने का कार्यक्रम हुआ।
सेक्टर के निवासियों ने विधायक पंकज सिंह से सेक्टर के D ब्लॉक ग्रीन बेल्ट की बाउंड्री वॉल, सेक्टर के ग्रीन बेल्ट की रेलिंग, सेक्टर में रोडो एवं गलियों की समस्याओं एवं ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों की समस्याओं को सामने रखा जिस पर विधायक जी ने समस्त समस्याओं का गंभीर संज्ञान लेकर उनके समाधान का जल्द से जल्द आश्वासन दिया तथा नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को भी फोन करके समाधान करने का आदेश दिया।
समस्त सेक्टर 55 के निवासियों ने हृदय से विधायक पंकज सिंह का धन्यवाद प्रेषित किया।
इस बैठक एवं मिलन कार्यक्रम में RWA सैक्टर 55 अध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोयल , राकेश शर्मा, नीरज शर्मा, श्रीमती राजरानी अग्रवाल , श्रीमती विद्या रावत, अजय शुक्ला, रामशरण गौड़, ओ.पी. गोयल, राजन श्रीवास्तव, सुशील राजपूत, डॉ हरिओम शर्मा, मुकेश कक्कड़, अजय अग्रवाल, बजरंग लाल गुप्ता इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।