वर्ल्ड डे ऑफ़ रेमेंब्रेन्स ऑफ़ रोड ट्रैफिक विक्टिम्स, DND टॉल प्लाजा पर यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 463 व्यक्तियों को मोमबत्तियां प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी
Published by :धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ):दिनांक 01.11.2023 से 31.10.2024 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 463 व्यक्तियों को पुलिस उपायुक्त यातायात,अपर पुलिस उपायुक्त यातायात,सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, निरीक्षक यातायात, यातायात पुलिस कर्मियों, गणमान्य व्यक्तियों, ट्रैफिक वालंटियर, मीडिया कर्मियों, एन0जी0ओ0 व जन सामान्य, ऑटो/बस यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा 463 मोमबत्तियां प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर श्रीमान् पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि यातायात नियमों का पालन करे, सुरक्षित रहें। हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलायें, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलायें, निर्धारित गति में ही वाहन चलाये साथ ही उपस्थित जन समूह को यातायात नियम पालन की शपथ भी दिलाई गई।