5th December 2024

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर कस्बा रोड का जाम बना लोगों की परेशानी

रिपोर्ट: हैदर खान

गाजियाबाद के कस्बे मुरादनगर का सबसे ज्यादा चलने वाला रोड मैन बाजार रोड है। जिसका आवागमन सुबह शाम चलने पर रहता है। लगभग एक साल पहले लोगों ने इस रोड के सुधार के चलते जाम व धूल भरे गुबार का सामना किया था मगर अब सड़क सही होने से धूल की परेशानी तो खत्म हुई मगर बेवजह लगने वाला जाम लोगों का चैन सुकून खराब करने लगा है।
आपको बता दे कि मैन बाजार के लगभग 1.5 किलोमीटर के इस रास्ते पर सभी छोटे-बडे वाहनो का आवागमन रहता है। शहर के बस स्टैंड तक जानें की लिए जहां 5 मिनट का भी सफर नही होता है वहां जाम की स्थिति बनने पर काफी देर का समय तय हो पाता है। अब जाम बनने की वजह पर ध्यान दिया जाए तो 3 वजह सबसे अहम देखी जाती है। जिसमे सबसे पहले है इस रोड पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारी जिनके सामान सड़को तक रखे जा रहे है और बाकी कसर उनके ग्राहको के वाहनों द्वारा सड़क का घेराव, दूसरी वजह है इस रोड़ पर अनगिनत ई-रिक्शाओं का चलना, नाबालिग व बिना नंबर की बेकाबू चलती ई-रिक्शा भी जाम की बड़ी वजह होती है। वही तीसरी और सबसे अहम लापरवाही है पुलिस व्यवस्था की जो रोड पर लगने वाले अतिक्रमण व बेलगाम ई-रिक्शा समेत जाम लगने वाली वजहो पर कानूनी कार्रवाई ना करने का है। इस जाम को लेकर शहर के लोगों मे एक कसक है जिसका निवारण होना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close