थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
संवाददाता/दीपक मिश्रा
ट्रांस हिंडन थाना साहिबाबाद प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह के चार्ज संभालते ही, साहिबाबाद क्षेत्र में हो रही, लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी हद तक लगाम लगना शुरू हो गया है। इससे पहले भी, थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान फारुख नगर से आ रहे, पुलिस मुठभेड़ के दौरान रिजवान नाम के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया था। साहिबाबाद एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया कि, थाना साहिबाबाद पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार व्यक्ति लिंकरोड अंडर पास की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तो वह रुका नहीं और मैन श्याम पार्क की तरफ भागने लगा,पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया गया। पुलिस को आते देख, फुट ओवर ब्रिज के पास पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाए पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के पूछताछ करने पर पकड़े गए, बदमाश ने अपना नाम भीम पुत्र नीर सिंह निवासी डी ब्लॉक एच 1267 राजीव कॉलोनी मोहन नगर साहिबाबाद गाज़ियाबाद बताया। जिसके विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट व चोरी के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल,व एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक लूट का मोबाइल फोन व लूट की दो चेन पीली धातु बरामद की है।