नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 लोग गिरफ्तार 3अभियुक्त और 6अभियुक्ता, ऐसे बनाते थे शिकार
नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छ: महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा): नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई में पंकज कुमार डायरेक्टर और मनप्रीत कौर डायरेक्टर सहित दीपाली,महिमा,तनिस्का,ममता, प्रशंसा, सोनू , राहुल गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जालसाजों के कब्जे से 10-10 मोबाइल फोन, 24, लैपटॉप, 2मोहर रिज्यूम फॉर्म, 3क्यूआर बरामद की है. यह अब तक हजारों लोगों को अपना निशाना बना चुके है और लाखो की ठगी कर चुके हैं
ठगी करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्तगण फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि से ऐसे लोगो की डिटेल निकाल लेते थे जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते है। उसके बाद इनकी कम्पनी की सेल्स टीम में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी द्वारा आवेदक को कॉल व व्हाट्सएप चेटिंग के माध्यम से कनाडा के एलबर्टा, एडमन्टन में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाईजर एवं एडमिन आदि पदो पर वर्क वीजा के माध्यम से नौकरी दिलवाने के नाम पर प्रलोभित किया जाता था और उसे महीने के 1.5 से 2.0 लाख रूपये सैलरी की बात कही जाती थी, जिस पर आवेदक तैयार हो जाता था। अभियुक्तगण द्वारा आवेदक से स्टोर कीपर के नाम पर 05 लाख रूपये, स्टोर सुपरवाईजर के नाम पर 15 लाख रूपये तथा इसी प्रकार से अन्य पदो के अनुसार पैसे मांगे जाते थे। जिसमें कुल रकम का 10 प्रतिशत आवेदक से फाईल आगे बढ़ाने के लिये तुरन्त ले लिया जाता था और बाकी उसे नौकरी पर जाने के बाद देने के लिये बोला जाता था। पैसे लेने के बाद आवेदक को इन लोगों पर शक न हो इसलिए यह लोग उससे कागजात जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि भेजने के लिये बोलते थे और फिर आवेदक के कागजात में कमी निकालकर उसको घुमाना शुरू कर देते थे। इन लोगो द्वारा ऐसे आवेदको को सेलेक्ट किया जाता था जो दूर-दराज (गैर राज्य) के होते थे, जिससे वह इन लोगों के ऑफिस में न आ सके और आवेदक का फोन आने पर उनको आगे का समय बताकर टालते रहते थे, जिससे आवेदक थक-हार कर अपना पैसा वापस माँगना बन्द कर देते थे।
इस प्रकार से BEYOND SPARK OVERSEAS द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधडी की गयी है।
भोले भाले लोगो को किस तरह अपने जाल में फसाते थे जालसाज
कम्पनी के डायरेक्टर/अभियुक्त पंकज द्वारा बताया गया कि यह कम्पनी उसकी पत्नी मनप्रीत कौर के नाम रजिस्टर्ड है। हम लोग फेसबुक, इन्टाग्राम आदि पर प्रचार-प्रसार करके ऐसे लोगो की तलाश करते है जो विदेश में नौकरी करके अधिक पैसा कमाकर अपना भविष्य संवारना चाहते है तथा उनका डाटा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से एकत्र करके अपने अंडर काम करने वाले कर्मचारियों को दे दिया जाता है जो कॉल करके आवेदको को कनाडा, सर्बिया आदि देशो में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाईजर आदि महत्वपूर्ण पदो पर नौकरी दिलाने के लिए प्रलोभित करते है तथा उन्हे महीने के 1.5 से 2.0 लाख रूपये सैलरी दिलाने की बात बताते थे तथा साथ ही बताते थे कि कनाडा में हमारे जानने वालों का रायल इण्डियन सुपरमार्केट एण्ड किचन नाम से मॉल है जहाँ पर हम जरूरतमन्दों की नौकरी लगवा देते हैं। आवेदक को यह भी बताते थे कि एक बार आपका कनाडा का वर्क वीजा बन जाये उसके बाद आप हमारे परिचित के मॉल में नौकरी करते हुए कनाडा सरकार की सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं। आप केवल हमारी बतायी गयी फीस दे देना। आवेदक को अपनी बातो पर यकीन दिलाने के लिये हम अपनी पहचान वाले जो पहले से कनाडा गये हुये है के वीजा और ऑफर लेटर व गूगल से निकाले हुए सैंपल आफर लेटर, वीजा व अन्य कागजात की फोटो को अपनी कम्पनी के ग्राफीक डिजाइनर राहुल सरोज से बदलवा कर आवेदको को भेज देते थे। हमारे पास जिस भी आवेदक की फाईल आती थी हम केवल उसे नौकरी के पोर्टल पर अपलोड कर देते थें जिससे आवेदक को बताया जा सके कि उसकी फाईल को आगे प्रोसेसिंग के लिए इमिग्रेसन डिपार्टमेन्ट में भेज दिया गया है जबकि हमने न तो आज तक किसी की फाईल इमीग्रेसन डिपार्टमेन्ट में नौकरी के वीजा के लिए भेजी है और न ही कनाडा या किसी अन्य देश में हमारा कोई एजेन्ट है जो किसी की फाईल को प्रोसेस करे। ये सब तो हम केवल आवेदकों से पैसा ठगने के उद्देश्य से करते थे। इसके साथ ही आवेदकों की संतुष्टि के लिए हम कनाडा में बैठे हुए अपने मिलने वालों से आवेदक के मोबाइल पर इंटरव्यू कॉल करवा देते थे, जिससे आवेदक संतुष्ट हो जाए। कम्पनी के डायरेक्टर पंकज द्वारा यह भी बताया गया कि जब काफी समय बीत जाते थे तो आवेदक थक-हारकर फोन करना बन्द कर देते थे। हम कभी भी किसी की फाईल रिजेक्ट नहीं करते थे क्योंकि हमने द्वारा एग्रीमेन्ट में यह लिखकर दिया जाता था कि यदि फाईल हमारी तरफ से रिजेक्ट होती है तो हम 45 दिन में आपका पैसा वापस कर देंगे।