सेक्टर 58 थाना प्रभारी ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया, नोएडा में बैठ अमेरिका के लोगो को पॉपअप के माध्यम से ठगने वाले गिरोह के 12 लोगो सहित 3 महिलाओं को दबोचा, जिनके कब्जे से 27लैपटॉप, 16 मोबाइल वा अन्य सामान बरामद किया
रिपोर्ट :धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): नोएडा शहर में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाला गिरोह के 15 अभियुक्तों के गिरफ्तार किया है ये सभी लोग बेहद शातिराना तरीके से काम करते थे। इस गिरोह का पूरा प्लान स्क्रिप्टेड था। गिरोह के संचालकों ने अपनी टीम में इंग्लिश बोलने वाले लोगों को विदेशी भाषा में बात कर आसानी से अपने जाल में फंसा सकें। पकड़े गए 15 आरोपियों में 3 महिला भी शामिल हैं। खास बात यह है ठगी के लिए यह पॉपअप भेज कर सिस्टम को हैक कर बैंक खाता हैक होने का डर दिखाकर विशेष साफ्टवेयर का प्रयोग कर ऑनलाइन धोखाधडी कर लेते थे डीसीपी रामबदन सिंह के द्वारा प्रेसवार्ता में बताया की यह गिरोह अमेरिकी के लोगों को कॉल करते थे और कंपनी के नाम का कर्मचारी बता कर कस्टमर को उनके सिस्टम पर एक पॉपअप भेज कर उनको डरा धमका कर पॉपअप एलाऊ करा देते थे उसके बाद कस्टमर को इस परेशानी से निकलने के लिए टेक सपोर्ट देने के नाम पर अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बता कर उनसे सिस्टम ठीक करने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते थे ये शातिर लोग बिटकॉइन, व एप्पल वॉलमार्ट या फ्लिपकार्ट के कार्ड के रूप में पैसा लेते थे यह कस्टमर से कार्ड नंबर लेकर उसको टेलीग्राम ग्रुप पर डाल देते थे जिसे मोंटू कैश करता था उस से यह लाभ कमाते थे जिसमे 3 लोग फरार है शामी, वसीम,मोंटू इन तीनो अभियुको की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही हैं
पकड़े गए सभी आरोपी
निखिल राणा , वीरेंद्र रावत,समीर, संकेत शाह,मोहम्मद अली,शारूख खान,खान मोहम्मद,हरीश, नुमेर, ये सभी लोग मुंबई के रहने वाले हैं बाकी अन्य शिवम निवासी सुल्तानपुर , अरबाज गाजीपुर दिल्ली, उबैद नागालैंड के रहने वाले है 3महिला अमांडा मणिपुर , वेनसेन नागालैंड,कविन्या मणिपुर की रहने वाली हैं इन सभी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं