डीसीपी नोएडा वा नोएडा एसीपी 1 प्रवीण कुमार सिंह के परिवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी ने सेक्टर 18 इलेक्ट्रॉनिक मार्ट से चोरी हुए 20लाख के 22आईफोन किए बरामद, 2 चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 31.07.2024 की रात्रि में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट सैक्टर 18 में हुई 24 आई फोन व 01 एप्पल वॉच के चोरी के सम्बध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट व आस पास लगे 50 से ज्यादा कैमरो को चैक किया गया। सीसीटीवी फुटेज/मैनुवल पुलिसिंग व सर्विलांस की मदद से घटना के अनावरण हेतु प्रयास किया गया। जिसके पश्चात 02 व्यक्तियो का नाम प्रकाश में आया। जोकि कल रात्रि में अपने घर बिहार जाने की फिराक में थे तभी दोनो अभियुक्तगणों को चोरी किए गये मोबाइल आई फोन व एप्पल वांच के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछने पर बताया कि अभियुक्त सरोज उपरोक्त इलेक्ट्रानिक मार्ट में हाउस कीपिंग सुपरवाइजर का काम करता है। उसी ने अपने साथी दिनेश कुमार पोद्दार उपरोक्त को मार्ट के बारे में बताया व उसको मार्ट में बिना ताला तोड़े प्रवेश करने की जगह बतायी जिसके पश्चात दोनो ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया ।
पकड़े गए चोरों का विवरण-
1.दिनेश कुमार पोद्दार पुत्र स्व0 श्री विष्णु पोद्दार नासी ग्राम रजवारा थाना बहेरी जनपद दरभंगा बिहार उम्र करीब 18 वर्ष हालपता गोपाल भाई का मकान ग्राम अट्टा सैक्टर 27 थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.सरोज पुत्र पवन राम निवासी बागपुर परसराम थाना हथोड़ी कोठी जनपद समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 19 वर्ष हाल पता भगत सिंह का मकान चक्की वाली गली ग्राम अट्टा सैक्टर 27 नोएडा गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरण-*
1.अभियुक्त दिनेश कुमार पोद्दार उपरोक्त से बरामद 10 मोबाइल आई फोन का विवरण
i. आई फ़ोन 13- 128 GB ग्रीन (03 मोबाइल)
ii. आई फ़ोन 13-128GB पिंक (02 मोबाइल)
iii. आई फ़ोन 13 -128 GBMIDNIGHT (02 मोबाइल)
iv. आई फ़ोन 15-128 GB ब्लैक (01 मोबाइल)
v. आई फ़ोन 15 -256GB ग्रीन (01 मोबाइल)
vi. आई फ़ोन 15 PLUS BLACK 128 GB (01 मोबाइल)
*2.अभियुक्त सरोज उपरोक्त से बरामद 12 मोबाइल आईफोन व 01 एप्पल वॉच का विवरण -*
i. आई फ़ोन 15 प्लस 128 ग्रीन (03 मोबाइल)
ii. आई फ़ोन 15 प्लस 128 GB पिंक (03 मोबाइल)
iii. आई फ़ोन 15 प्लस 128 GB ब्लू (02 मोबाइल)
iv. आई फ़ोन 256 GB ब्लैक (01 मोबाइल)
v. आई फ़ोन पिंक 15 प्लस 256 GB (02 मोबाइल)
vi. आई फ़ोन 15प्लस एक फ़ोन – 128 GB ब्लू (01 मोबाइल)
vii. एप्पल वाच SE 2 GPS 40 MDASBS/MMR9X3 (01 एप्पल वॉच)
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0स0 238/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
*गिरफ्तार करने वाले टीम-*
1.प्र0नि0 श्री धर्म प्रकाश शुक्ला थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.उ0नि0 गुरविन्द्र सिंह थाना सैक्टर 20 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
3.उ0नि0 हरिश्चचन्द्र पाण्डेय थाना सैक्टर 20 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
4.उ0नि0 भानू प्रताप थाना सैक्टर 20 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
5.कां.025 अखिल कुमार थाना सैक्टर 20 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
6.कां. 2782 प्रियांश शर्मा थाना सैक्टर 20 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर